झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, पंडरी से पुलिस ने दबोचा - गिरिडीह में बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह जिले में बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने चार मोबाइल और तीन एटीएम बरामद किए है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.

पुलिस लाइन गिरिडीह
पुलिस लाइन गिरिडीह

By

Published : Jul 9, 2020, 6:09 AM IST

गिरिडीहःजिले में बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी के पास से पुलिस ने चार मोबाइल और तीन एटीएम बरामद किए है. इस संबंध में ताराटांड़ थाना के पुअनि सूरज कुमार के लिखित शिकायत पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार साइबर अपराधी पंडरी के महेंद्र मंडल को मेडिकल और कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. महेंद्र की गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर की गई है.

साइबर अपराधी गिरफ्तार
आरोपी महेंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम वेरिफिकेशन के नाम पर ग्राहकों से एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी नंबर, सीवीवी नंबर, गुप्त पिन नंबर और खाते से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर मोबाइल फोन से वॉलेट और बैंक एकाउंट के माध्यम से अवैध रूप से पैसे की निकासी कर ठगी करता था. ठगी का पैसा वह अपने दैनिक जीवन के कार्य में उपयोग कर खर्च करता है. यह कार्य वह पिछले चार-पांच माह से कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-रांची: तस्कर का थाना प्रभारी ने किया पीछा, बाइक और अफीम छोड़कर अपराधी हुए फरार

गबन का मामला दर्ज
इसी तरह नगर थाना में 68 हजार 860 रुपए गबन करने का मामला दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में दुमका के मो. सज्जाद शेख नामजद अभियुक्त बनाया गया है. नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी श्रम विभाग का स्टॉफ है. उसके द्वारा मजदूरों से लिया गया पैसा बैंक एकाउंट में जमा करना था. इसको लेकर उसने रुपए जमा किए जाने का फर्जी रसीद जमा कर दिया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details