झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग के अपहरण मामले को पुलिस ने सुलझाया, 24 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार

बगोदर पुलिस ने शानदार काम करते हुए नाबालिग के अपहरण के मामले को महज 24 घंटे में सुलझाते हुए ना सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बल्कि नाबालिग लड़की को भी सही सलामत बरामद कर लिया. पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.

Police arrested accused of minor kidnapping
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 26, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 9:37 PM IST

बगोदर, गिरिडीह:बगोदर थाना पुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोपी को महज 24 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों की बरामदगी शुक्रवार को जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के रामनगर से की गई है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह: बंदूक की नोक पर पुलिसकर्मी की बाइक लूटी, हिरासत में चार लोग


बगोदर थाना पुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोपी को महज 24 घंटे में बरामद करने में सफलता हासिल की है. दोनों की बरामदगी शुक्रवार को जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के रामनगर से की गई है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि दोनों एक हीं गांव के रहने वाले हैं और हरिहरधाम के पास संचालित नर्सिंग होम में काम करते हैं. नाबालिग लड़की नर्सिंग होम में झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती थी. जबकि 20 साल का अधिक भी नर्सिंग होम में हीं काम करता था.

पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार, अधिक साव नाबालिग को बहला- फुसलाकर 24 मार्च को भगाकर ले गया था. इस संबंध में बगोदर थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और 24 घंटे के अंदर ही दोनों को बरामद कर लिया. पुलिस इसे अपनी कामयाबी मान रही है. मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को बरामद करने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details