झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने की छापेमारी, 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी बैंक मैनेजर बनकर करता था ठगी - Giridih police arrested cyber criminal

गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की, जिसमें 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने नकद के अलावा भी कई सामान बरामद किए हैं.

साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2019, 11:48 PM IST

गिरिडीह: जिले में साइबर थाना पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जी की है, जिसमें 8 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. एक अभियुक्त को नाबालिग होने के कारण उसे रिमांड होम हजारीबाग भेजा गया है.

देखें पूरी खबर

गिरफ्तार आरोपियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रातडीह निवासी नारायण मंडल, लालू कुमार मंडल, आशिष कुमार मंडल, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया निवासी जितेंद्र मंडल, संजय कुमार मंडल और लक्ष्मण कुमार मंडल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गपई निवासी चंद्रन श्रीवास्तव और विकास वर्मा शामिल है. इन सभी के खिलाफ साइबर थाना में कांड संख्या 33/19 धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि एवं 66 (बी, सी, डी) आईटी एक्ट 2000 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें:-गुमला: पुलिस ने 6 अपराधियों को दबोचा, हथियार बरामद

बताया जाता है कि शुक्रवार को एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद छापेमारी की गई. टीम ने सबसे पहले गपई के भूतनाथ में छापेमारी की, जहां से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया. तीनों से पूछताछ के बाद शुक्रवार की रात और शनिवार को बेंगाबाद और गांडेय में छापेमारी की गई, जिसके बाद सभी नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल, 12 फर्जी सिमकार्ड , 6 एटीएम कार्ड और एक लाख नौ हजार छह सौ रुपया नगद बरामद किया है.

मोबाइल में मिला अपराध का सबूत
डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के मोबाइल को खंगाला गया तो साइबर ठगी का पर्याप्त सबूत मिला है. उनके मोबाइल से पैसा ट्रांजेक्शन की भी जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि ये लोग दूसरे के नाम का सिमकार्ड लेकर उस नंबर से बैंक ग्राहकों को फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताकर ठगी करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details