गिरिडीह: साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस कड़े कदम उठा रही है. इसको लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर साइबर अपराध के चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इसके बाद इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. ताकि इन लोगों से कुछ और सुराग हासिल हो सके. साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी की अगुवाई में पुलिस टीम ने बेंगाबाद के फुरसोडीह गांव में छापेमारी कर चारों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार चारों संदिग्ध साइबर अपराध में संलिप्त है. पुलिस चारों से कड़ी पूछताछ कर जानकारी खंगालने में जुटी हुई है. सभी संदिग्धों का मोबाइल डाटा और बैंक डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-1 लाख का इनामी नक्सली तूफान गिरफ्तार, पांच निजी गार्डों की हत्या समेत कई कांडों का है आरोपी
साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों से पूरी जानकारी निकाली जा रही है, सभी के साइबर फ्रॉड में शामिल होने की बात सामने आई है, साइबर सेल की टीम गहन जांच पड़ताल में जुटी हुई है. साथ उनके पास से मिले मोबाइल को खंगाला जा रहा है. इसके अलावा उनके बैंक डिटेल की भी बारीकि से जांच की जा रही है, ताकि उनकी पूरी गतिविधि की सटीक जानकारी मिल सके. बता दें कि बढ़ते साइबर को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, ताकि ऐसे अपराध पर लगाम जा सके और आम जनता को फ्रॉड से बचाया जा सके और देश की सुरक्षा को भी पुख्ता किया जा सके.