गिरिडीह:बगोदर पुलिस (Bagodar Police) ने मंगलवार को एक जुए (gambling) के अड्डे पर छापेमारी की है. जुए के अड्डे पर पुलिस की पीसीआर रुकते ही सभी भागने लगे. पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर 14 लोगों को धर दबोचा. जुए के अड्डे से पुलिस ने पांच हजार रुपए कैश समेत इस खेल में इस्तेमाल होने वाले ताश के पत्ते, कंबल आदि सामान बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-सरायकेला: जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, दो जुआरी गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई से जुआ खेलने वालों में हड़कंप
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. स्कूल के अंदर काफी समय से जुए का ये खेल चोरी छिपे चल रहा था. पुलिस की ओर से ये कार्रवाई थाना क्षेत्र के गोपालडीह स्थित प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में की गई है. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी (SHO Saroj Singh Choudhary) ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. रात्रि गश्त में तैनात पुअनि अक्षय कुमार के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई.
इनकी हुई गिरफ्तारी
अड्डे पर जुआ खेल रहे गिरफ्तार सभी लोग गोपालडीह, बेको, घंघरी, पोचरी, औंरा, अलगडीहा गांवों के रहने वाले हैं. गिरफ्तार लोगों में औंरा के युगल कुमार, नारायण महतो, मन्नान अंसारी, हुलास महतो, सीताराम कुमार, युगल महतो, देवेंद्र साव, रोहित कुमार, घंघरी के महेंद्र महतो, राजेन्द्र महतो, पोचरी के टेकलाल प्रसाद, कैलाश मंडल, अलगडीहा के राजेश मंडल, राहुल कुमार शामिल हैं.