गिरिडीहः नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के मंसूबे पर गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने पानी फेर दिया है. यहां नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान झारखंड-बिहार के सीमा से आईईडी बरामद किया गया है. आईईडी को नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों को टारगेट करने के लिए सड़क के किनारे चट्टान और झाड़ी में छिपाकर रखा गया था.
गिरिडीह में नक्सलियों की योजना विफल, पुलिस-सीआरपीएफ ने झाड़ी से बरामद किया IED - गिरिडीह में पुलिस और सीआरपीएफ
गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. सुरक्षा बलों ने बिहार से सटे सीमावर्ती इलाके से नक्सलियों की ओर से छिपाकर रखे गए आईईडी को बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-JPCC अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के बयान ने पकड़ा तूल, पार्टी विधायक दीपिका पांडे सिंह ने ही उठाया सवाल
गतिविधि की सूचना पर सीमा क्षेत्र में अभियान
अभियान में सीआरपीएफ सेवेन बटालियन के कमांडेट भरत भुषण जगमोला, सहायक कमांडेंट अजय कुमार, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, एसआई श्याम बाबू राठौर आदि शामिल थे. इस बाबत भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया की नक्सल गतिविधि की सूचना पर सीमा क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के दौरान गुनियाथर कडरबंधवा स्थित पत्थर के चट्टान के पास झाड़ी में छिपाकर रखे गए बीस किलोग्राम का शक्तिशाली कंटेनर बम बरामद किया गया. बरामद किए गए बम को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया है.