गिरिडीह:जिले के जीटी रोड सिक्स लेन के लिए अधिग्रहित भूमि पर स्थित मकान तोड़ना बगोदर पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है. जमीन अधिग्रहण में बरती गई अनियमितता को लेकर पुलिस-प्रशासन को भू- रैयतों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व बगोदर के औरा में पुलिस प्रशासन को भू- रैयतों का विरोध का सामना करना पड़ था. शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस-प्रशासन को भू- रैयतों का विरोध का सामना करना पड़ा. महिला भू-रैयत के भारी विरोध के बाद पुलिस-प्रशासन को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
गृह स्वामिनी ने प्रशासनिक अधिकारियों को मना कर दिया उसने कहा कि बगैर समुचित फैसले के किसी सूरत में वह मकान को नहीं तोड़ने देगी. शुक्रवार को हरिहर धाम बाईपास के पास पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बगोदर सरिया अनुमंडल के एसडीएम राम कुमार मंडल के नेतृत्व में पहुंचे हुए थे.
जीटी रोड सिक्स लेन का कार्य करा रही दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी बुलडोजर के साथ मकान को खाली कराने और डोजरिंग के बाद मलबा हटाने के इरादे से पहुंचे थे. एसडीपीओ भी मौके पर मौजूद थे. मौके पर कुछ महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. मकान के पास जैसे ही अधिकारी समेत कंपनी कर्मियों का काफिला पहुंचा गृह स्वामिनी विमला देवी पति ध्रुव नारायण सिंहा घर से बाहर निकली और मकान ध्वस्त करने का पुरजोर विरोध किया.