झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से मिला पिस्टल, आपराधिक एंगल से मामले की चल रही जांच - गिरिडीह की सड़क दुर्घटना की खबरें

गिरिडीह के खरगडीहा-खिजरी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक बोलेरो के धक्के से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. धक्का मारने वाले बोलेरो से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. अब पुलिस आपराधिक एंगल से मामले की जांच कर रही है.

दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से मिला पिस्टल
pistol found from Accidental Bolero in Giridih

By

Published : Sep 5, 2020, 6:16 PM IST

गिरिडीह: जिले के देवरी में शुक्रवार की रात जिस बोलेरो ने बाइक सवार को धक्का मारा था, उस बोलेरो से पिस्टल बरामद हुआ है. अब पुलिस आपराधिक एंगल से मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते एसआई नीतीश कुमार

देसी पिस्टल बरामद

गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के खरगडीहा-खिजरी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक बोलेरो के धक्के से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. धक्का मारने वाले बोलेरो से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो को घेर लिया था, लेकिन चालक और उसमें बैठे लोग फरार हो गएं. घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची देवरी थाना एसआई नीतीश कुमार, पीकू प्रसाद, एएसआई केदार यादव ने नावाआहर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया, साथ ही बोलेरो को भी जब्त कर लिया. जब वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-लातेहार: 55 घंटे बाद हुआ रेलवे ट्रैक खाली, मालगाड़ी का परिचालन शुरू

'क्या है घटना'

मामले में एसआई नीतीश कुमार ने बताया कि जिस बोलेरो से बाइक सवार को धक्का लगा था. उसे जब्त कर जब तलाशी ली गई तो उसमें लोडेड पिस्टल मिला है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बैरिया नावाआहर टोला के विनोद वर्मा शुक्रवार की शाम खरीदारी करने मंडरो बाजार गए थे. वहां से वापस घर लौटने के दौरान नावाआहर मोड़ के पास वह बोलेरो की चपेट में आ गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए धनबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details