गिरिडीह: जिले के जमुआ में एक व्यक्ति की ओर से फेसबुक पर हथियार संग फोटो डाले जाने की शिकायत ट्विटर के माध्यम से सीएम से की गयी है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिस व्यक्ति पर हथियार प्रदर्शित करने का आरोप लगा है, उसने अपनी सफाई भी ट्विटर पर दी है.
छोटे सरकार नाम के फेसबुक आईडी पर डाली गयी है यह तश्वीर
गिरिडीह में ऑटोमेटिक हथियार और एक खिलौना के साथ फोटो खिंचवाकर फेसबुक पर डालना एक व्यक्ति के लिए परेशानी का कारण बन गया है. इस तश्वीर को मुख्यमंत्री के साथ-साथ झारखंड पुलिस को भी ट्वीट किया गया है. जिसके बाद गिरिडीह पुलिस मामले की जांच कर रही है. ट्विटर पर शिकायत करने वाला व्यक्ति आजाद अहमद है, जिसने अपनी शिकायत में कहा है कि हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने वाले व्यक्ति जमुआ के लताकी का रहने वाला है. यह तश्वीर छोटे सरकार नामक फेसबुक आईडी पर डाली गयी है. इस पोस्ट को लेकर गिरिडीह एसपी ने संबंधित थाना को जांच करने को कहा है.