गिरिडीह: जिले में लाठी-डंडे की पिटाई से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में शनिवार को तड़के मौत हो गई. मृतक दयानंद कुमार सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेड़मुक्का का रहने वाला है. शुक्रवार की देर रात को बेहोशी की हालत में दयानंद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दयानंद की मौत के मामले में उसके बड़े भाई, भाभी, भतीजा एवं भतीजी पर हत्या का आरोप लगा है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि मृतक की पत्नी जूली देवी के फर्द बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें:निशिकांत दुबे ने अमित शाह को लिखा पत्र, सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिये SIT बनाने की मांग
बिजली का कटना बना विवाद का कारण
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि 26 जून की रात लगभग 8 बजे बारिश हो रही थी. बार-बार बिजली कट रही थी. इसी दौरान चंद्रिका देवी बाहर निकली और बोलने लगी कि उनके घर की बिजली क्यों काट रही हो. इस पर उसने कहा कि वह लोग नहीं काट रहे हैं. बारिश की वजह से बार-बार लाइन कट रही है.
इसी बात को लेकर चंद्रिका देवी उससे लड़ाई करने लगी. इसी दौरान चूल्हे की जलती हुई लकड़ी से उस जला दिया. इस कारण उसकी साड़ी का कुछ हिस्सा जल गया. इस बीच हल्ला सुन उसके पति दयानंद बाहर निकले और बीच-बचाव करने लगे. पत्नी ने बताया कि इसी बीच उसके भैंसुर बैजनाथ सिंह, उनकी बेटी खुशबू देवी और बेटा डिस्को सिंह लाठी डंडा लेकर आए और उसके पति को पीटने लगे.
सभी ने मिलकर पीटते-पीटते उसके पति को जमीन पर गिरा दिया. पति के जमीन पर गिरने के बाद वह चिल्लाने लगी. इसके बाद वह हो-हल्ला करने लगी तो ग्रामीण आने लगे. इसी बीच सभी ने मिलकर उसके पति को लाठी डंडा से मारकर बेहोश कर दिया गया और भाग गए. इसके बाद व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.