गिरिडीह: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को आम बजट पेश करेंगी. बजट से गिरिडीह के लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं. कोरोना काल में परेशानी झेल चुके लोग विशेष पैकेज की मांग कर रहे हैं, वहीं जीएसटी में भी सरलीकरण चाहते हैं. कम खर्च में बेहतर शिक्षा मिले. इसकी व्यवस्था भी बजट में ही लोग चाहते हैं.
शिक्षक जुगल किशोर का कहना है कि उच्च शिक्षा के पीछे लोगों को काफी खर्च करना पड़ता है, ऐसे में जिलास्तर पर ही मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं चार्टेड एकाउंटेंट दीपक सोंथालिया का कहना है कि जीएसटी का सरलीकरण, सरल और सस्ता ऋण मुहैया कराना, साथ ही साथ टियूशन फी और जीवन बीमा के प्रीमियम में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत छूट डेढ़ लाख को बढ़ाकर ढाई लाख तक करना चाहिए, सेक्शन 24 के तहत होम लोन के ब्याज में मिलने वाली छूट को तीन लाख करना जरूरी है.