झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आम बजट 2021 से गिरिडीह के लोगों को काफी उम्मीद, जानें क्या-क्या है मांग - व्यवसायियों की मांग

सोमवार को आम बजट पेश होना है. बजट को लेकर देशभर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. गिरिडीह के लोगों की उम्मीदें भी वित्त मंत्री से काफी अधिक है. यहां के कुछ लोग सस्ता लोन चाहते हैं, तो जिले कुछ लोगों ने जिले में ही मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज की सुविधा चाहते हैं.

peoples-reaction-on-general-budget-2021-in-giridih
बजट से लोगों को उम्मीद

By

Published : Jan 31, 2021, 5:09 PM IST

गिरिडीह: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को आम बजट पेश करेंगी. बजट से गिरिडीह के लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं. कोरोना काल में परेशानी झेल चुके लोग विशेष पैकेज की मांग कर रहे हैं, वहीं जीएसटी में भी सरलीकरण चाहते हैं. कम खर्च में बेहतर शिक्षा मिले. इसकी व्यवस्था भी बजट में ही लोग चाहते हैं.

आम बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया

शिक्षक जुगल किशोर का कहना है कि उच्च शिक्षा के पीछे लोगों को काफी खर्च करना पड़ता है, ऐसे में जिलास्तर पर ही मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं चार्टेड एकाउंटेंट दीपक सोंथालिया का कहना है कि जीएसटी का सरलीकरण, सरल और सस्ता ऋण मुहैया कराना, साथ ही साथ टियूशन फी और जीवन बीमा के प्रीमियम में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत छूट डेढ़ लाख को बढ़ाकर ढाई लाख तक करना चाहिए, सेक्शन 24 के तहत होम लोन के ब्याज में मिलने वाली छूट को तीन लाख करना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: आम बजट 2021 को लेकर धनबाद के रेलवे यात्रियों की राय, दी अलग-अलग प्रतिक्रिया


व्यवसायियों की मांग
वहीं इलकेट्रॉनिक दुकानदार आशीष कुमार गुप्ता का कहना है कि इम्पोर्ट ड्यूटी के कारण टेलीविजन का दाम बढ़ गया है, इससे बिक्री पर प्रभाव पड़ता है, ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का दाम कैसे कम हो इस पर ध्यान देने की जरूरत है. बजट को लेकर आभूषण व्यवसायी विकास स्वर्णकार का कहना है लोगों को खासकर व्यवसायियों को कोरोना के कारण काफी परेशानी हुई है, ऐसे में बजट इस तरह से हो, जिससे लोगों की परेशानी कम हो. वहीं विवेक गुप्ता का कहना है जीएसटी को लेकर व्यपारी वर्ग काफी परेशान है, बजट में जीएसटी के सरलीकरण पर ध्यान देने की दरकार है, वहीं मिडिल क्लास को भी राहत देने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details