बगोदर/ गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली कई सड़कें जर्जर रूप ले चुकी है. जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पहली बारिश में सड़क बन गई 'स्विमिंग पूल', विधायक ने कहा जल्द ही समस्या होगी दूर - झारखंड न्यूज
बगोदर में पहली बारिश के बाद ही सड़कें बदहाल होने लगी हैं. जिससे लोगों की मुश्किले बढ़ गई हैं. सड़क खराब होने से लोगों को आवगमन में मुश्किल हो रही है.
बगोदर की जर्जर सड़के
सड़कें हो चुकी है जर्जर
बगोदर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली कई सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के कुछ साल बाद ही सड़क जर्जर हो गई. हालांकि संबंध में विधायक नागेंद्र महतो ने लोगों को आश्नसन दिया है.
नागेंद्र महतो का कहना है कि इलाके की कई सड़कें जर्जर हो चुकी है. ये सभी सड़कें संज्ञान में हैं और उनकी मरम्मती के लिए वे प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि जर्जर सड़कों की मरम्मती के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिख दी गई है.