गिरिडीह:शहर में अचानक लोग सड़कों पर उतर आये और मछली पकड़ना शुरू कर दिया. लोगों ने पानी में जाल फेंका, कुछ लोग बंशी के सहारे मछली पकड़ने की कोशिश करने लगे. लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक कड़ी मेहनत की, लेकिन कोई मछली हाथ नहीं लगी. यह पूरी घटना नगर निगम क्षेत्र के सिहोडीह की है.
यह भी पढ़ें:बदहाल सड़क से हिचकोले खाते गुजरा राज्यपाल का काफिला, थम गयी गाड़ियों की स्पीड
जब सरकार के नुमाइंदे यहां की खराब सड़क की मरम्मत को लेकर गंभीर नहीं हुए तो लोगों ने नये तरीके से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोग पहले एकत्र हुए, फिर सड़क पर गड्ढों में जमा पानी में जाल डाला और मछली पकड़ने का अभ्यास किया. कहा जाए तो लोगों ने बीच सड़क पर मछली पकड़ने के बहाने सरकार और अधिकारियों को घेरा है.
क्या है पूरा मामला:दरअसल, गिरिडीह-देवघर मुख्य सड़क शहर के सिहोडीह से होकर गुजरती है. बरगंडा नया पुल से सिहोडीह पुलिस सहायता केंद्र तक यह पथ पूरी तरह से खराब है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिनमें पानी और कीचड़ भरा हुआ है. गड्ढों के कारण यहां के लोगों का जीना मुहाल है और वाहन भी हिचकोले खाते हुए गुजरते हैं. इस समस्या को लेकर यहां के लोगों ने सांसद और विधायक से गुहार लगायी. इसकी शिकायत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी. थक-हारकर लोगों ने मछली मारकर विरोध जताने का निर्णय लिया. इस फैसले के तहत गुरुवार को लोग सड़कों पर उतर आये.
लोगों ने पूछा-मतदान का क्या फायदा:इस दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि सिहोडीह नगर निगम के वार्ड संख्या 11 में पड़ता है. यहां की इस समस्या पर निगम ध्यान नहीं दे रहा है. यहां के लोग लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं लेकिन सांसद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अगर सड़क नहीं बनेगी तो वे वोट देने क्यों जायेंगे? उन्होंने कहा कि इस सड़क को बेहतर तरीके से बनाना होगा.
इस दौरान शिवनंदन प्रसाद, मंजीत शर्मा, प्रमोद स्वर्णकार, गोविंद तुरी, धलोन दास, केदार वर्मा, रामा यादव, बबलू वर्णवाल, चुनमुन राम, सुभाष चौधरी, जीतू चौधरी, अली रजा, भुनेश्वर चौधरी, टिंकू, सुकलेश कुमार, रोहित, मृत्युंजय सिंह. मौके पर रितेश शर्मा, रवींद्र शर्मा, पवन दास समेत कई लोग मौजूद थे.
राज्यपाल के वाहन की थम गई थी रफ्तार:पिछले महीने जब झारखंड के राज्यपाल की गाड़ी रांची से देवघर जाने के क्रम में यहां से गुजरी थी तो गाड़ियों की रफ्तार कम हो गयी थी. राज्यपाल की गाड़ी हिचकोले खाते हुए यहां से गुजरी. इसके बाद लोगों को लगा कि शायद इस सड़क का कायाकल्प हो जायेगा, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ.
सांसद हैं प्रयासरत-प्रतिनिधि:इधर, सांसद प्रतिनिधि गुड्डु यादव ने कहा कि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी इस सड़क की स्थिति से अवगत हैं. इस सड़क को बनाने के लिए पिछले दिनों गिरिडीह सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. मंत्री ने आश्वासन दिया है कि एक माह के अंदर इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सांसद पूरी कोशिश कर रहे हैं.