झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगाड़ा के साथ ग्रामीण पहुंचे प्रखंड मुख्यालय, कहा- अगस्त का अनाज कम दे रहा है डीलर, सितम्बर में अवैध वसूली - झारखंड न्यूज

खाद्य आपूर्ति विभाग हमेशा से आरोपों से घिरा रहता है. इस बार विभाग के डीलर पर अगस्त का अनाज गायब करने और सितम्बर में अनाज के बदले वसूली का आरोप लगा है. जिस डीलर पर आरोप लगा है वह प्रखंड बीस सूत्री कमिटी का अध्यक्ष भी है. People protest against PDS dealer in Giridih.

People protest against PDS dealer in Giridih
People protest against PDS dealer in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 7:17 PM IST

गिरिडीह के पीड़टांड़ प्रखंड में ग्रामीणों का हंगामा

गिरिडीह: जिले के कई गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी हुई है. अगस्त माह का अनाज कई स्थानों पर कम दिया गया है तो सितम्बर माह के अनाज वितरण के नाम पर भी गड़बड़झाला किया गया है. ऐसा ही मामला पीरटांड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव से सामने आ रहा है. इसी प्रखंड के हरलाडीह पंचायत के अरबेका के ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर विरोध शुरू कर दिया है. मंगलवार को यहां के ग्रामीण ढ़ोल-नगाड़ा के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां डीलर और खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ खूब भड़ास निकाली. इसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नाम एक आवेदन सौंपा.

ये भी पढ़ें-Giridih News: नहीं मिला राशन तो कार्डधारियों ने पीडीएस संचालक को घेरा, काटा हुआ राशन देने के वादे पर दी राहत

आरोपों की जद में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष:यहां पहुंचे ग्रामीणों ने आवेदन दिया है और जो बाते कहीं उसके अनुसार डीलर महेश मरांडी मनमानी कर रहा है. महेश मरांडी द्वारा जहां अगस्त महीना का अनाज मात्र 6 किलो दिया जा रहा है. वहीं सितम्बर का 32 किलो अनाज देने की बात कह रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सितम्बर माह के 32 किलो अनाज के बदले 35 रुपया की मांग की जा रही है. बताया कि महेश मरांडी डीलर के साथ साथ प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष भी है.

आरोप बेबुनियाद- महेश:दूसरी तरफ ग्रामीणों के आरोप को महेश मरांडी बेबुनियाद बता रहे हैं. इनका कहना है कि अगस्त माह में आवंटन ही कम आया तो उन्होंने कम करके अनाज देना उचित समझा. कहा कि इसी बात को मुद्दा बनाकर लोग सितंबर का अनाज उठा नहीं रहे हैं. इनका कहना है कि अनाज के बदले पैसा लेना का आरोप तो पूरी तरह गलत है.

छुट्टी में हूं, कुछ नहीं पता- एमओ:वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार से सम्पर्क किया गया. इनका कहना है कि वे छुट्टी में हैं. जब छुट्टी में हैं तो उन्हें क्या पता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details