गांडेय,गिरिडीह: प्रसूता के गर्भ में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के चिकित्सक और एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने मुद्रामोचन करने के चक्कर में प्रसूता की हालत बिगड़ने दिया, इस वजह से बच्चे की मौत हो गयी.
नॉर्मल डिलीवरी की बात
मामले की सूचना पर बेंगाबाद प्रखंड प्रमुख रामप्रसाद यादव, उप प्रमुख उपेंद्र कुमार, जिप सदस्य केशो रविदास अस्पताल पहुंचे और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूरे मामले की जानकारी ली, साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही. बताया जाता है कि गांडे प्रखंड के ताराटांड़ पंचायत स्थित फुफंदी निवासी सुरेंद्र दास की पत्नी दिव्या कुमारी को प्रसव पीड़ा हो रही थी. इसके बाद 15 सितंबर को सुबह 9 बजे उसे बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. एएनएम ने नॉर्मल डिलीवरी की बात बताई और प्रसूति का इलाज शुरू किया. शाम तक डिलीवरी नहीं होने पर परिजनों ने एएनएम से प्रसूता को रेफर करने की बात कही, लेकिन ऑन ड्यूटी एएनएम ने फिर से नॉर्मल डिलीवरी कराने की बात कहते हुए जच्चा-बच्चा के ठीक होने की बात बताई. देर रात जब प्रसूता की स्थिति बिगड़ने लगी तो उसे गिरिडीह भेज दिया गया.