गिरिडीह: एक सप्ताह से बिजली और पानी के लिए परेशान शहरी क्षेत्र के कालीबाड़ी और आजाद नगर के लोगों का आक्रोश गुरुवार को फुट पड़ा. महिलाओं और बच्चों समेत लोग सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया.
यह भी पढ़ें:पावर प्लांट होने के बावजूद कोडरमा के लोग बिजली कटौती से हुए परेशान, विधायक नीरा यादव ने विभाग को दी चेतावनी
मौके पर लोगों ने कहा कि एक सप्ताह से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है. पूरी रात बिजली गायब रहती है, वहीं दिन में भी कई बार बिजली कटौती की जा रही है. लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जहां लोग गर्मी से परेशान हैं, वहीं बिजली गुल होने के कारण पानी की भी समस्या उत्त्पन्न हो गई है. बिजली नहीं रहने के कारण वाटर सप्लाई बाधित हो रही है. जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बिजली नहीं मिलने के कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी बाधित है.
विभाग के उदासीन रवैये से लोग परेशान:उन्होंने कहा कि लगातार समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई, मगर कोई पहल नहीं हुआ. लोगों ने बताया कि विभागीय अधिकारी को बोलने पर लोड सेडिंग की बात कह कर टाल दिया जाता है. विभाग के उदासीन रवैये से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. घंटो मार्ग अवरुद्ध रहने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोगों से बात की. उनसे सकारात्मक आश्वासन मिलने पर लोगों ने जाम हटा लिया.