झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर के लोगों ने किया आम बजट का स्वागत, कहा- सभी वर्गों का रखा गया ख्याल - People reaction to union budget

शनिवार को मोदी सरकार 02 ने दूसरा बजट पेश किया है. इस बजट को लेकर देशभर के लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. किसी ने बजट की तारीफ की है तो किसी ने इस बजट की आलोचना की है. गिरिडीह में सभी वर्गों के लोगों ने भी बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

People of Bagodar welcomed the union budget
बगोदर के लोगों ने आम बजट का किया स्वागत

By

Published : Feb 1, 2020, 8:11 PM IST

गिरिडीहः केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार 02 का दूसरा बजट पेश किया गया. इस बजट का बगोदर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया है.

आम बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है, शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर कदम उठाए गए हैं, साथ ही किसान वर्ग के लोगों का भी ध्यान में रखा गया है. निजी स्कूल की शिक्षिका पूजा साव ने आम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इसमें शिक्षा क्षेत्र का भी विशेष ख्याल रखा गया है, शिक्षा के क्षेत्र में विकास का मतलब है, संपूर्ण क्षेत्र का विकास का दरवाजा खुलना.

इसे भी पढ़ें:-बजट 2020: रांची में ट्राइबल म्यूजियम पर खुशी का माहौल, कहा- आदिवासियों के लिए होगा मील का पत्थर

वहीं गृहिणी बेबी गुप्ता ने भी बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में आम और खास सभी का ख्याल रखा गया है. व्यवसायी आलोक साव ने भी बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट किसानों के लिए भी खास है. वहीं समाजसेवी भारत गुप्ता ने भी बजट की तारीफ की है और इसे आम जनता के हितों वाला बजट बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details