बगोदर, गिरिडीह:बगोदर में मानवता की मिसाल देखी गई. एक अनाथ युवक की मौत होने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उसके शव का अंतिम संस्कार कराया. अंतिम संस्कार के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के आपसी सहयोग से लकड़ी आदि की व्यवस्था की गई. नाई और ब्राह्मण की मौजूदगी में हिन्दू रीति- रिवाज के तहत बगोदर के जमुनिया नदी तट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि शुक्रवार को बगोदर के हरिहरधाम के बीच स्थित नेढ़ी पुल के नीचे बेलवा नदी में युवक का शव पड़ा मिला था. शव की पहचान दुखन सिंह उर्फ कोका के रूप में की गई थी. मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है. बगोदर पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराया तब समाजिक कार्यकर्ताओं ने शव की अंत्येष्टि का बीड़ा उठाया. भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि समाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से युवक की अंत्येष्टि के लिए लकड़ी की व्यवस्था की गई और फिर नाई, ब्राह्मण आदि की उपस्थिति में हिन्दू रीति- रिवाज के तहत उसकी अंत्येष्टि की गई.