झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पांच सालों से पीने के पानी की समस्या झेल रहे लोगों का फूटा गुस्सा, गिरिडीह नगर निगम में किया हंगामा - नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी

गिरिडीह में पीने के पानी की समस्या को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. बुधवार को पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद के नेतृत्व में दर्जनों लोग गिरिडीह नगर निगम पहुंचे और निगम का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की.

problem of drinking water in Giridih
पांच सालों से पीने के पानी की समस्या झेल रहे लोगों का फूंटा गुस्सा

By

Published : Feb 2, 2022, 8:17 PM IST

गिरिडीहः गिरिडीह नगर निगम के वार्ड संख्या 18 और 22 में पिछले पांच सालों से पीने के पानी की समस्या है. पानी की समस्या से त्रस्त लोगों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. दोनों वार्ड के लोग पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद उर्फ शिवम श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे और निगम का घेराव किया और निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही दोनों वार्ड के लोग निगम परिसर में धरना पर बैठ गए. मामले की सूचना पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी भी पहुंचे और लोगों को शांत कराया.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः जल संकट से निपटने प्रशासन ने कसी कमर, बनाईं चार योजनाएं

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले पांच सालों से झिंझरी और आजाद नगर में पानी की समस्या बना हुई है. प्रत्येक दिन पानी के लिए भटकना पड़ता है. इसकी शिकायत निगम प्रशासन से की, ताकि पानी की समस्या का स्थायी निदान हो सके. लेकिन भरोसा देकर नगर निगम चुप्पी साध लेता है. उन्होंने कहा कि परेशान होकर नगर निगम का घेराव किया है. पूर्व वार्ड पार्षद शिवम ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होती है तो निगम में तालाबंदी करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट
प्रदर्शनकारियों को देखते हुए नगर थाना प्रभारी पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को लोगों को समझा कर शांत कराया. थाना प्रभारी ने कहा कि लोगों को उग्र होने की जरूरत नहीं है. नगर निगम को समय दें, ताकि समस्या का निदान हो सके. नगर निगम के सिटी मैनेजर मंजूर आलम ने कहा कि जल्द से जल्द दोनों वार्डों की समस्या दूर की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों वार्डों का निरीक्षण किया है और हर हाल में पानी के पानी की समस्या दूर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details