गिरिडीहः गिरिडीह नगर निगम के वार्ड संख्या 18 और 22 में पिछले पांच सालों से पीने के पानी की समस्या है. पानी की समस्या से त्रस्त लोगों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. दोनों वार्ड के लोग पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद उर्फ शिवम श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे और निगम का घेराव किया और निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही दोनों वार्ड के लोग निगम परिसर में धरना पर बैठ गए. मामले की सूचना पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी भी पहुंचे और लोगों को शांत कराया.
पांच सालों से पीने के पानी की समस्या झेल रहे लोगों का फूटा गुस्सा, गिरिडीह नगर निगम में किया हंगामा - नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी
गिरिडीह में पीने के पानी की समस्या को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. बुधवार को पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद के नेतृत्व में दर्जनों लोग गिरिडीह नगर निगम पहुंचे और निगम का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः जल संकट से निपटने प्रशासन ने कसी कमर, बनाईं चार योजनाएं
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले पांच सालों से झिंझरी और आजाद नगर में पानी की समस्या बना हुई है. प्रत्येक दिन पानी के लिए भटकना पड़ता है. इसकी शिकायत निगम प्रशासन से की, ताकि पानी की समस्या का स्थायी निदान हो सके. लेकिन भरोसा देकर नगर निगम चुप्पी साध लेता है. उन्होंने कहा कि परेशान होकर नगर निगम का घेराव किया है. पूर्व वार्ड पार्षद शिवम ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होती है तो निगम में तालाबंदी करेंगे.