गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड मुख्यालय के शिवाला परिसर में स्थित 160 साल पुराने राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना के लिए भीड़ उमड़ी है. इस मंदिर में पूजा का आयोजन बगोदर का चौरसिया परिवार करता है. यहां बड़े ही धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. आसपास के श्रद्धालु भी इस मौके पर यहां पहुंचते हैं और कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण का पूजा अर्चना करते हैं.
बगोदर में 160 साला पुरानी है कृष्ण मंदिर, धूमधाम से मनाया जा रहा है कृष्ण जन्माष्टमी
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड मुख्यालय के शिवाला परिसर में 160 साल पुरानी राधा कृष्ण मंदिर स्थापित है. यहां बगोदर का चौरसिया परिवार के बड़े ही धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाता है. आसपास के श्रद्धालु भी इस मौके पर यहां पहुंचते हैं और कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण का पूजा अर्चना करते हैं.
people celebrated janamastami in 160 years old mandir giridih
160 साल पुरानी है मंदिर
मंदिर से जुड़े अजीत चौरसिया ने बताया कि यहां 160 सालों से धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. आयोजन के मौके पर मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है और 1 सप्ताह से भी अधिक दिनों से राधा कृष्ण को झूलन में बैठाया गया है. जन्माष्टमी के मौके पर मंगलवार को रात्रि में झूलन महोत्सव का समापन हो जाएगा. बताया जाता है कि इस मौके पर यहां विशेष पूजा का आयोजन होता है.