गिरिडीह:जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके बावजूद लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं. ताजा मामला जिले के बगोदर प्रखंड का है, जहां सोमवार को एसबीआई शाखा में लोगों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली. इस दौरान ग्राहक बिना मास्क पहने एक दूसरे से बिल्कुल सटकर खड़े थे और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे.
ये भी पढ़ें-दम घुटने से 6 लोगों की मौत के बाद कराया गया पोस्टमार्टम, परिजनों को सौंपा शव
बिना मास्क के घूम रहे हैं लोग
वहीं दूसरी ओर बड़े तबके में लोग बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूमते फिरते देखे जा रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना बनी हुई है. बैंक के गेट के बाहर लोग एक दूसरे से बिल्कुल समीप खड़े थे और काफी शोरगुल भी करते नजर आए. बैंक के ग्राहकों में बैंक जाने को लेकर आपाधापी का माहौल था. हालांकि, बीच-बीच में बैंक में तैनात गार्ड ग्राहकों को समझा-बुझा रहा था, लेकिन इसका असर ग्राहकों पर किसी तरह से नहीं पड़ रहा था.
कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा. कोरोना योद्धा कहे जाने वाले डॉक्टर से लेकर पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. इसके बावजूद लोगों में किसी तरह से कोरोना का खौफ देखने को नहीं मिल रहा है. वे सामान्य दिनों की तरह बेखौफ नजर आ रहे हैं.