झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: रेल प्रबंधन ने उतारा गिरिडीह स्टेशन से 100 फीट ऊंचा तिरंगा, लोगों में नाराजगी - गिरिडीह रेल प्रबंधन पर तिरंगा हटाने का आरोप

गिरिडीह में 23 जनवरी 2020 को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया था, जो अब अपने स्थान पर नहीं है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है वो तिरंगे को वहां लगाने की मांग कर रहे हैं. वहीं स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि आंधी तूफान के कारण तिरंगा को उतार लिया गया है, उपर से आदेश आने के बाद लगा दिया जाएगा.

People are angry with removal of tricolor from station in Giridih
तिरंगा उतारने से स्थानीय लोग नाराज

By

Published : May 30, 2020, 8:54 PM IST

गिरिडीह: रेलवे स्टेशन में लगे 100 फीट के तिरंगे को रेल प्रबंधन ने कुछ दिनों पहले ही उतार लिया है. तिरंगा उतारे जाने से स्थानीय युवाओं में नाराजगी है. हालांकि तिरंगा उतारे जाने का कोई स्पष्ट कारण रेलवे प्रबंधन की ओर से नहीं बताया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

आपको बता दें कि 23 जनवरी 2020 को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गिरिडीह रेलवे स्टेशन में आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम और गिरिडीह सांसद सहित गिरिडीह सदर विधायक की उपस्थिति में स्टेशन में नवनिर्मित भवनों के उद्घाटन के साथ 100 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया था, लेकिन तिरंगा अब अपने स्थान पर नहीं है.

स्थानीय युवाओं ने कहा कि तिरंगे का उतारा जाना कहीं से सही नहीं है. वहीं इस मामले पर जब स्थानीय रेल प्रबंधन से बातचीत की गई तो प्रबंधन ने इस बात को हल्के में लिया और कहा कि आंधी तूफान की वजह से झंडे को उतार लिया गया था, अब ऊपर से आदेश आने के बाद ही झंडा लगाया जाएगा. युवकों का कहना है कि बातचीत के दौरान स्थानीय प्रबंधन ने उनसे कहा कि वे पढ़ाई लिखाई में ध्यान दें और अपने रोजी रोजगार के बारे में सोचें.

इसे भी पढे़ं:-गिरिडीह: पीरटांड़ के लिए जेएसपीएलएस ने शुरू की 4 योजनाएं, लोगों को बनाया जायेगा स्वावलंबी

युवाओं का कहना है कि अगर आंधी तूफान की वजह से तिरंगे को उतारा गया है, तो अब वापस सम्मानपूर्वक उसे अपने स्थान पर लगा देना चाहिए. इसे लेकर स्टेशन प्रबंधक एन के बर्नवाल से फोन पर बात कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई और तिरंगा उतारे जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details