गिरिडीहः बकरीद पर्व को लेकर बगोदर थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों समुदाय के महत्वपूर्ण लोगों के अलावा कई पंचायतों के मुखिया उपस्थित हुए. एसडीपीओ विनोद महतो बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे.
गिरिडीह: बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, एसडीपीओ ने दिए निर्देश - बकरीद पर्व
बकरीद का त्योहार सर पर है ऐसे में इस अवसर पर किसी तरह की कोई अनहोनी घटना न हो जाए इस ध्यान में रखते हुए गिरिडीह में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसडीपीओ विनोद महतो ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील की कि वे किसी भी परिस्थिति में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न दें. नहीं तो ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
![गिरिडीह: बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, एसडीपीओ ने दिए निर्देश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4061168-thumbnail-3x2-pic.jpg)
बकरीद को लेकर गिरिडीह में शांति समिति की बैठक
देखें पूरी खबर
बैठक के अवसर पर एसडीपीओ विनोद महतो ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील की कि वे किसी भी परिस्थिति में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न दें. नहीं तो ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में बीडीओ रवींद्र कुमार, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.