झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: पीडीएस डीलरों के अनाज में सेंधमारी, एफसीआई गोदाम पर लग रहे ये आरोप

आम तौर पर लोगों को लगता है कि पीडीएस डीलरों के द्वारा कार्डधारियों के अनाजों में सेंधमारी की जाती है, लेकिन बगोदर में एफसीआई गोदाम से ही डीलरों को कम अनाज मिलने की शिकायत आ रही है.

Giridih PDS Shopkeeper
पीडीएस दुकान में अनाज के वजन में कमी

By

Published : Jun 24, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 12:43 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह:अधिकतर मामलो में पीडीएस डीलर पर कार्डधारियों के अनाजों में सेंधमारी के आरोप लगते रहे हैं. बगोदर में एफसीआई गोदाम से अब डीलरों के अनाज की सेंधमारी का आरोप लग रहा है. कहा जा रहा है कि गोदाम से डीलरों के पास जो अनाज आ रहे हैं, उसमें वजन से काफी कम अनाज होता है.

ये भी पढ़ें:जांच में एक के बाद सामने आई गड़बड़ी, नियम विरुद्ध योजना के चयन ने चौंकाया

लग रहा ये आरोप:गोदाम से डीलरों के पास वजन से कम अनाज पहुंच रहा है. एक महीने में इस तरह के दो मामले उजागर हुए हैं. एक महीना पहले कुसमरजा में इस तरह का मामला उजागर हुआ था. मामला अभी तक सुलझा भी नहीं था कि इस बार मुंडरो पंचायत के बिहारो में ऐसा ही मामला सामने आ गया. जिसमें डीलर मनोज कुमार सिंह ने वजन के हिसाब से उनके पास ढ़ाई क्विंटल अनाज कम होने की शिकायत डीलर की है. उन्होंने यह शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से लेकर स्थानीय मुखिया बंधन महतो, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह एवं प्रखंड प्रमुख आशा राज से की है.

प्रमुख और उप प्रमुख ने शुक्रवार को शाम में मुंडरो के बिहारो गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की. अनाज के बीस पैकेट बोरी का यहां वजन कराया गया. जिसमें 37 किलो अनाज कम पाया गया है. देर शाम होने के कारण शेष अनाज की बोरियों का वजन नहीं कराया जा सका है.

प्रमुख आशा राज ने कहा है कि 10 क्विंटल अनाज में 37 किलो अनाज कम निकला है. डीलर को 57 क्विंटल 85 किलो अनाज दिया गया है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि डीलर को कम अनाज दिया गया है. उन्होंने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने मामले से डीएसओ को अवगत कराते हुए मापतौल में गड़बड़ी मामले की जांच की मांग की है. डीलर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें 61 क्विंटल अनाज आवंटित होता है. पिछले महीने 98 प्रतिशत अनाज वितरण किए जाने के कारण इस बार 57 क्विंटल 85 किलो अनाज मिला है. मगर इतना अनाज में भी ढ़ाई क्विटंल अनाज कम है.

इधर, मामले में प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा है कि डीलर के द्वारा कम अनाज मिलने की शिकायत की गई है. वे खुद मामले की जांच करेंगे. अनाज का पुनः वजन कराया जाएगा. कम निकलने पर अनाज मुहैया कराया जाएगा.

Last Updated : Jun 24, 2023, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details