गिरिडीह: जिला में एक निजी नर्सिंग होम में ऑपेरशन के बाद महिला मरीज की मौत हो गई (Patient dies after operation in Giridih). घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि बुधवार को महिला मरीज का पथरी का ऑपेरशन किया गया था. शुक्रवार उसे छुट्टी देने की बात कही गई थी. मगर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. घटना से परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप (Doctor accused of negligence) लगाया है और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:जिला महिला अस्पताल में प्रसूता को तड़पता छोड़कर फेशियल कराती रही स्टॉफ नर्स
ऑपेरशन के बाद महिला मरीज की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह के एक नर्सिंग होम में ऑपेरशन के बाद मरीज की मौत हो गई (Patient dies after operation in Giridih). मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन डॉक्टर के बेटे ने किया है.
क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार, शहर के एक नर्सिंग होम में नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह की रहने वाली 32 वर्षीय महिला मरीज सेबुन प्रवीण को भर्ती कराया गया था. सेबुन प्रवीण को पित की थैली में पथरी हो गई थी. अस्पताल में डॉक्टर ने ऑपेरशन कराने की सलाह दी. जिसके बाद बुधवार को उसका ऑपेरशन किया गया. ऑपेरशन के बाद उसे शुक्रवार को छुट्टी देने की बात कही गई थी. लेकिन, ऑपेरशन के बाद उसके पेट में दर्द रहने लगा और तबीयत बिगड़ता चला गया. आखिरी समय में डॉक्टर ने मरीज को रेफर कर दिया लेकिन, इलाज के लिए बाहर ले जाने से पहले उसकी मौत हो गई.
परिजनों का आरोप: मरीज के पति अशरफ हुसैन और उसके परिजनों ने कहा कि नर्सिंग होम में डॉक्टर से इलाज की बात हुई थी. लेकिन डॉक्टर के बेटे ने मरीज का ऑपेरशन किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के बेटे ने ऑपेरशन सही ढंग से नहीं किया और इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है.