गिरिडीहः रेलवे स्टेशन गिरिडीह पर हंगामा हो गया है. यहां तोड़फोड़ की गया है. यह घटना रविवार की सुबह की है. घटना के पीछे ट्रेन की चपेट में आने से एक वयक्ति की मौत होने के बाद ट्रेन का स्टेशन पर ही रुकना रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सवारी ट्रेन मधुपुर से गिरिडीह की तरफ चली थी. रास्ते में फुलजोरी के पास ट्रेन की चपेट में आने से पटरी पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद शव पटरी पर पड़ा रहा. यहां आरपीएफ पहुंच गई लेकिन पुलिस नहीं पहुंच सकी जिसके वजह से शव को हटाया नहीं जा सका और रेल लाइन पर परिचालन बाधित हो गया.
टिकट वापसी की मांग को लेकर हंगामाःऐसे में गिरिडीह से वापस मधुपुर की तरफ ट्रेन नहीं जा सकी और ट्रेन को रद्द कर दिया गया. ट्रेन के वापस मधुपुर नहीं जाने से यात्री खफा हो गए और टिकट वापस करने की मांग करने लगे. टिकट वापसी को लेकर ही हंगामा हो गया और कुछ लोग शोर मचाने लगे. इस दौरान कुछ यात्री टिकट काउंटर पर पहुंचे. यहां पर एक युवक ने खूब हंगामा किया. युवक टिकट का सारा पैसा रिफंड मांग रहा था. ऐसा नहीं होने पर उक्त युवक ने टिकट काउंटर का शीशा तोड़ दिया. इस दौराज अफरातफरी का माहौल भी उत्पन्न हो गया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन तब तक लोग स्टेशन से निकल गए थे.