झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के 269 सहायक अध्यापकों की मन्नतें पूरी होने पर पहुंचे बाबा के दरबार, मंदिर में की पूजा-अर्चना - गिरिडीह न्यूज

Para teachers worshiped in temple in Giridih. गिरिडीह में पारा शिक्षकों ने पदस्थापित होने पर मंदिर में पूजा की. सर्टिफिकेट जांच के बाद विभाग के द्वारा जिले के 269 सहायक अध्यापकों को पदमुक्त कर दिया गया था. दोबारा बहाली होने पर बगोदर में बेको के सोनापहाड़ी मंदिर स्थित द्वारसैनी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया.

Para teachers worshiped in Dwarasaini Baba temple after being posted in Giridih
गिरिडीह में पारा शिक्षकों ने पदस्थापित होने पर मंदिर में पूजा की.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2023, 8:30 PM IST

गिरिडीह में पारा शिक्षकों ने पदस्थापित होने पर मंदिर में पूजा की.

गिरिडीहः जिले के 269 सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) की मन्नतें पूरी होने पर वे रविवार को आस्था का प्रतीक बाबा के दरबार में पहुंचे. वहां हाजिरी लगाते हुए मत्था टेक पूजा- अर्चना की. साथ ही मनोकामना पूर्ण होने की खुशी में बाबा के दरबार में बलि भी चढ़ाई गयी और फिर प्रसाद ग्रहण किया गया. इस मौके पर गिरिडीह सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू एवं मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश भी पहुंचे थे.

इस अवसर पर सहायक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि सर्टिफिकेट जांच के बाद विभाग के द्वारा जिले के 269 सहायक अध्यापकों को पदमुक्त कर दिया गया था. पदमुक्त सहायक अध्यापक को सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू के प्रयास से पुनः पदभार मिल पाया है. पदमुक्त सहायक अध्यापकों को पदभार मिलने के लिए बगोदर में बेको के सोनापहाड़ी मंदिर स्थित द्वारसैनी बाबा के दरबार में भी मन्नतें मांगी गई थी. मन्नतें पूरी होने पर आज सहायक अध्यापकों ने बाबा के दरबार में मत्था टेका और पूजा अर्चना किया.

इस मौके पर पहुंचे सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने के प्रति सहायक अध्यापकों ने आभार जताया. विधायक ने कहा कि आज हमलोगों के चेहरे पर जो खुशी है वह सदर विधायक की देन है. मौके पर विधायक ने सहायक अध्यापकों से कई मामले में बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड सरकार सहायक अध्यापकों के हितों में शुरू से कार्य करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी. सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव यूं कहें की सभी के सहयोग से जिले के 269 सहायक अध्यापकों को पुनः नौकरी मिल पाई है. नौकरी मिलने पर आज सिर्फ सहायक अध्यापकों के चेहरे पर हीं नहीं उनके परिवार के सभी सदस्यों के चेहरे में खुशी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details