झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: पंचायती राज पदाधिकारी ने की बैठक, पंचायत सचिव और मुखिया के कार्यों की हुई समीक्षा

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में बीडीओ रवीन्द्र कुमार सहित पंचायत के तमाम मुखिया, पंचायत सचिव, जेई और डीपीएम उपस्थित थे.

Panchayati Raj officer held a meeting in Giridih
गिरिडीह में पंचायती राज पदाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Jul 23, 2020, 5:47 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में 14वें और 15 वें वित्त आयोग की उपलब्ध राशि से विकास और कल्याणकारी योजनाएं सरजमीं पर उतारी जाएंगी. उपलब्ध राशि को उपरोक्त मद में खर्च करने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर बगोदर प्रखंड सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: 5 दिनों के लिए झारखंड विधानसभा सील, 31 तक नहीं होंगी समितियों की बैठक

बैठक में बीडीओ रवीन्द्र कुमार सहित पंचायत के तमाम मुखिया, पंचायत सचिव, जेई और डीपीएम उपस्थित थे. बैठक में मुखिया और पंचायत सचिव के कार्यों की समीक्षा की गई. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने 14वें और 15वें वित्त आयोग की उपलब्ध राशि से व्यय करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. उपरोक्त राशि से चापाकल में पनसोखा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वर्मी कंपोस्ट, नाडेप आदि योजनाओं में खर्च करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details