जमुआ, गिरिडीह: विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक मंगलवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रमुख मालती देवी ने की. इस दौरान पंचायतो में सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर युक्त जलमीनार और पंचायत सौंदर्यीकरण में राशि खर्च में अनियमितता बरतने का मुद्दा छाया रहा. इस दौरान जमकर हंगामा भी किया गया.
उच्चस्तरीय जांच की मांग
बैठक के दौरान पंचायतो में इन योजनाओ में अनियमितता बरतने की शिकायत के बाद भी मनमानी किए जाने का आरोप लगाकर पंचायत समिति सदस्यों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. जमडीहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निवारण चंद्र राय ने कहा की सोलर स्ट्रीट लाइट सोलर युक्त जलमीनार और पंचायत सौंदर्यीकरण के कार्य में सरकारी राशि का घोटाला किया गया है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.