गिरिडीहःबगोदर प्रखंड क्षेत्र के तीन पैक्स में गुरुवार को धान क्रय की शुरुआत (Paddy Purchase Started in giridih) हुई. इस दौरान किसानों की भीड़ धान क्रय केंद्रों में उमड़ गई. बगोदर प्रखंड के दोंदलो- देवराडीह, जरमुन्ने पूर्वी और मुंडरो पैक्स में धान क्रय केंद्र का शुभारंभ हुआ.
ये भी पढे़ं-झारखंड में धान खरीद की धीमी रफ्तार ने सरकार की बढ़ाई चिंता, जानिए क्या है वजह
दोंदलो- देवराडीह पैक्स में धान क्रय का विधायक ने किया उद्घाटनः इस दौरान बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने दोंदलो- देवराडीह पैक्स का फीता काटकर धान क्रय का उद्घाटन (Inauguration Of Paddy Purchase In Bagodar) किया. इस अवसर पर विधायक ने मौजूद किसानों से कहा कि वो अपनी मेहनत की उपज को औने- पौने दाम में स्थानीय खरीदारों के पास न बेचकर पैक्सों में बेचें. पैक्स में धान के अच्छे दाम मिलेंगे. समय पर धान क्रय केंद्र का शुभारंभ होने पर उन्होंने खुशी जताई.
किसानों को सयय पर मिले भुगतानःविधायक ने पैक्स के प्रबंधक विकेस कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि धान बेचने वाले किसानों को समय पर दाम मिले इसका प्रयास करने की जरूरत है.
2050 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदारी की जाएगीः इस मौके पर पैक्स के प्रबंधक विकेस कुमार ने बताया कि 2050 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदारी की जाएगी. इसमें 2040 रुपये प्रति क्विंटल धान की दर और 10 रुपये प्रति क्विंटल बोनस शामिल है. इस मौके पर पैक्स के अध्यक्ष सुदेश्वर सिंह, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, दोंदलो मुखिया तुलसी महतो, देवराडीह मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो, लखन महतो, अजय कुमार महतो आदि उपस्थित थे.
प्रति क्विंटल धान का मूल्य बढ़ाने की मांगः दूसरी ओर जरमुन्ने पूर्वी पैक्स में पैक्स के प्रबंधक सह इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने धान क्रय का उद्घाटन किया. उन्होंने धान के मूल्य पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि समय पर बारिश नहीं होने से इस बार न सिर्फ धान की उपज कम हुई है, बल्कि खेती करने में अधिक लागत भी आया हैं. ऐसे में प्रति क्विंटल धान का मूल्य बढ़ाने की मांग उन्होंने की है.