बगोदर,गिरिडीहः जिले में सोमवार से सरकारी स्तर पर धान की खरीदारी शुरू हो गई है. बगोदर के जमुना नगर में अटका पूर्वी पैक्स में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य गोविंद सिंह और सेवानिवृत्त शिक्षक लखनलाल मेहता ने किया. धान क्रय केंद्र खुलने से किसानों को अब अपनी उपज औने-पौने दामों में दलालों के पास नहीं बेचने पड़ेंगे. किसान ऊपज को ऊंची दामों में पैक्स में बेच सकेंगे.
वहीं, पैक्स प्रबंधक जीवन मेहता और अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद ने बताया कि किसानों से 20 रूपए प्रति किलो की दर से धान की खरीदारी की जाएगी. सरकार ने धान का मूल्य प्रति किलो 18 और 5 पैसे और बोनस में 1 रुपए 85 पैसे तय किया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए किसानों को जमीन का कागजात, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड से पंजीयन कराने की जरूरत है. पूराने किसानों के लिए पंजीयन की जरूरत नहीं है.