झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के कबरीबाद में शुरू हुआ आउटसोर्सिग पैच, विधायक ने कहा- 75 फीसदी स्थानीय लोगों को देना होगा काम

गिरिडीह कोलियरी के कबराबाद में आउटसोर्सिंग पैच शुरू हो गया है. अब एक निजी कंपनी यहां से कोयला और ओबी निकालेगी. यहां उद्घाटन के दौरान विधायक ने साफ कहा कि कंपनी 75 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को दे. Outsourcing patch started in Kabarabad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2023, 9:48 PM IST

Outsourcing patch started in Kabarabad
Outsourcing patch started in Kabarabad

कबरीबाद में शुरू हुआ आउटसोर्सिग पैच

गिरिडीह:सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस में आउटसोर्सिंग पैच का उद्घाटन हो गया है. गुरुवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, सीसीएल गिरिडीह के जीएम बासब चौधरी, पीओ एसके सिंह ने नारियल फोड़कर इसका उद्घाटन किया. इसके बाद अंबा लाल कंपनी ने कोयला और ओबी निकालने का काम शुरू किया. इस दौरान गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी ने कार्य शुरु किया है. उम्मीद है कि साल के 6 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा होगा.

यह भी पढ़ें:धनबाद में कोलकर्मियों का आंदोलन, वेतन रोके जाने के विरोध में कोयला उत्पादन ठप करने की चेतावनी

विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में 40 हजार से कम वेतन वाले 75% स्थानीय लोगों को रोजगार देने का कानून लाया है. ऐसे में आउटसोर्सिग कंपनी को 75% स्थानीय लोगों को काम देना होगा. विधायक ने इसका अनुपालन जीएम और पीओ से कराने का आग्रह किया. उन्होने कहा कि आउटसोर्सिग कंपनी में किसी भी कर्मी को तभी स्थायी माना जाएगा, जब उनके पास स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र होगा. आधार और वोटर कार्ड को स्थानीय नहीं माना जाएगा. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी कोलियरी को अपना समझ कर काम करें, उन्हे पूरा सहयोग मिलेगा.

जीएम बासब चौधरी ने कहा कि कंपनी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए वे स्टेट के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए ईमानदारी से काम करें. उन्होंने कहा कि उत्पादन में 70% रेल को और 30% रोड सेल को कोयला मिलेगा. पीओ एसके सिंह ने कहा कि बंद पड़े कबरीबाद का सीटीओ गिरिडीह विधायक के प्रयास से निर्गत हो पाया है. उन्होंने कहा कि कबरीबाद में 36 लाख टन रिर्जव कोयला है. डिपार्टमेंट में कोयला निकालने में घाटा था. जिसे देखते हुए आउटसोर्सिंग से कोयला निकालने पर सहमति बनी.

ये रहे मौजूद:मौके पर आउटसोर्सिंग कंपनी अंबा लाल पटेल के चंद्रप्रकाश दुबे, अभिषेक तिवारी, विशाल तिवारी, विशाल शर्मा, सौरव सिन्हा, मुखिया मेघलाल दास, शंकर दास, मोहन दास, सुरेंद्र दास, सीसीएल अधिकारी आरपी यादव, राजीव पटेल, शम्मी कपूर, प्रशांत सिंह, जीएन बेले, अनिल पासवान, झाकोमयू के अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, सचिव तेजलाल मंडल, यूनियन नेता प्रमोद सिंह, देवशंकर मिश्रा, शिवाजी सिंह, राजू यादव, अशोक दास आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details