गिरिडीहः साबो देवी सुन नहीं सकतीं, दिव्यांग महिला ने अपने जीवन काल में बहुत कुछ खोया है. 11-12 साल पहले साबो ने उस वक्त अपना पति खो दिया जब उसका छोटा बेटा करण गर्भ में था लेकिन अब उसका पुत्र करण भी नहीं रहा. करण, कोयला माफियाओं की करतूत का शिकार बन गया. लगभग एक दशक के दरमियान साबो ने गरीबी के साथ साथ ऊपर वाले की भी मार झेली है.
हालांकि दो वर्ष पूर्व साबो ने दिहाड़ी मजदूर अर्जुन भुइयां से शादी रचा ली लेकिन करण को खोने के बाद साबो अपने बड़े बेटे रौशन को देखकर जी रही है. दरअसल शुक्रवार को भदुआ पहाड़ी में हादसा हो गया. यहां पहले से खोले गए अवैध कोयला खदान में साबो का छोटा बेटा करण उस वक्त गिर गया जब वह बैर तोड़ने के लिए गया था. इस हादसे में करण ने दम तोड़ दिया. सीसीएल प्रबंधन और पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने करण के शव को निकाला. शव का पोस्टमार्टम किया गया और शनिवार को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई.
खोज खोज कर इलीगल माइंस भरे सीसीएलः इस घटना के बाद लोगों द्वारा उन इलाके में भी डोजरिंग करने की मांग की है जो पहाड़ के बीच है और जिस इलाके में अवैध कोयला खदान का संचालन होता रहा है. शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन गिरिडीह के अध्यक्ष हरगौरी साहू छक्कू ने कहा कि इस हादसे के बाद सीसीएल को सर्वें कराना चाहिए और जहां भी इस तरह का जानलेवा खदान है उसे अविलंबर भरना चाहिए.