गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड में जबरदस्त बारिश का कहर जारी है. बारिश से फैली इस तबाही ने एक बिरहोर परिवार के वृद्ध की जान ले ली. घटना सरिया थाना क्षेत्र के काला पत्थर बिरहोरटंडा की है. जहां नदी के पानी की तेज बहाव में इतवारी बिरहोर नामक वृद्ध की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह पहुंचे. जहां, उन्होंने मृतक के परिवार के साथ दुख जताया. उन्होंने आपदा राहत कोष के तहत पीड़ित परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है.