डुमरी, गिरिडीहः जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो के समीप बाईपास सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त लिया. युवक के शव को थाना लाया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कुलगो निवासी मोहसिन अंसारी (22 वर्षीय) कुलगो मोड़ से अपने बाइक में सवार होकर घर के लिए निकला. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया. इस सड़क दुर्घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों ने उसके शव को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.