झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, तीन युवकों ने मिलकर की भाई की हत्या - Giridih Crime News

गिरिडीह के मोहनडीह में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस मामले में मृतक के तीन भाइयों के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

one-person-murdered-in-land-dispute-in-giridih
एक व्यक्ति की हत्या

By

Published : May 23, 2021, 9:13 PM IST

गिरिडीह: जिला के गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनडीह में जमीन विवाद के कारण एक अधेड़ की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस मामले में परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में बाइक और ट्रक के बीच भिड़ंत, एक युुवक की मौत

जानकारी के अनुसार गांडेय प्रखंड के मोहनडीह निवासी डहरु महतो अपने बेटे सनोज वर्मा के साथ प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए अपने हिस्से की जमीन पर काम कर रहे थे. इसी दौरान डहरु महतो का भाई शनीचर वर्मा, रामा वर्मा और सुदामा वर्मा मौके पर पहुंचे और जमीन पर काम करने से मना करने लगा. विरोधियों का कड़ा तेवर देख कर डहरु महतो का बेटा सनोज वहां से भाग गया. मौके का फायदा उठाकर तीनों भाइयों ने मिलकर डहरु महतो को जमीन पर पटक दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर अधमरा कर दिया. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर डहरु महतो को सीएचसी गांडेय लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डहरु महतो के बेटे ने अपने चाचा समेत अन्य लोगों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना की सूचना पर गांडेय पुलिस भी सीएचसी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


कार्रवाई में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति डहरु महतो की मौत हो गई है, उसके बेटे ने आवेदन देकर शिकायत की है, फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details