झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरीडीह में दो बाइक में आमने-सामने हुई टक्कर, एक की मौत, चार लोग घायल - मुफ्फसिल थाना क्षेत्र

गिरिडीह में भीषण सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई.

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज.

By

Published : Sep 7, 2019, 12:19 AM IST

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोवाड-कोडरमा पथ पर बाघमारा में शुक्रवार को दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए.

युवग गांडेय के बुधुडीह निवासी 40 वर्षीय जगदीश मंडल हैं, जबकि घायलों में मुफस्सिल थाना इलाके के डकोईया निवासी बिसासर टुडू, सोमा टुडू और रीतलाल टुडू हैं. खास बात यह है कि जिस युवक की मौत हुई है उसने बाइक चलाने के दौरान पहने हेलमेट को महज पांच मिनट पहले ही हटाया था.

घटना के बाद सभी को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि मृतक जगदीश मंडल उत्कर्ष फाइनेंस में काम करता था. शुक्रवार को जगदीश और उसका भाई मंटू मंडल बाइक से ही बगोदर से वापस गांडेय की ओर जा रहे थे. इस बीच उनकी बाइक की टक्कर विपरित दिशा से आ रही बाइक से हो गई. घटना में जगदीश के अलावा विपरित दिशा से आ रही बाइक पर सवार बिसासर टुडू, सोमा टुडू और रीतलाल टुडू घायल हो गए.

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज.

इस बीच सूचना पर स्थानीय वार्ड सदस्य हरिहर तुरी और पंसस प्रयाग प्रसाद वर्मा ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों 108 एम्बुलेंस के जरिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां जगदीश को मृत घोषित कर दिया गया. इधर, घटना के बाद घायलों के साथ अस्पताल पहुंचे. मृतक जगदीश के भाई मंटू ने बताया कि बाइक उसका भाई जगदीश ही चला रहा था. जगदीश ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन घटना से महज पांच मिनट पहले ही हेलमेट खोला था. दुर्घटना में जगदीश के सिर पर चोट लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details