बगोदर,गिरिडीहः जिला के बगोदर सरिया अनुमंडल कार्यालय के पास मधुमक्खियों का हमला हुआ. मधुमक्खियों के जहरीले डंक से एक युवक की मौत हो गयी. ये घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. मृतक का नाम असरफ शेख है. वह बगोदर थाना के कुदर गांव का रहने वाला था.
इसे भी पढ़ें- Chatra Bee Attack: चतरा में मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत, कई घायल
मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत की घटना को लेकर बताया जाता है कि किसी कार्य के सिलसिले में असरफ शेक सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचा हुआ था. जहां मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया. उसने मधुमक्खियों से बचने की कोशिश की लेकिन तब तक उनके जहरीले डंक असरफ के शरीर के कई हिस्सों में लग चुके थे. इस घटना के बाद दफ्तर और आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी.
आननफानन में लोगों की मदद से युवक को मधुमक्खियों के झुंड से निकाला गया. लेकिन तब तक युवक की तबीयत काफी बिगड़ने लगी. इसको देखकर स्थानीय लोग उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. असरफ शेख बगोदर थाना के कुदर गांव का रहने वाला था और वो सोमवार को किसी काम के सिलसिले में अनुमंडल कार्यालय पहुंचा हुआ था. इस घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. असरफ के इस तरह से मारे जाने के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.
अनुमंडल कार्यालय में मधुमक्खियों का हमला होने की की सूचना मिलने पर एसडीपीओ नौशाद आलम, थाना प्रभारी संतोष मौर्य, आजसू नेता अनुप पांडेय, बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह समेत कई लोग स्थानीय नर्सिंग होम पहुंचे हुए थे. इधर पुलिस ने असरफ के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बताया जाता है कि सरिया अनुमंडल कार्यालय के आसपास मधुमक्खियों का छत्ता काफी है. इस वजह से दफ्तर और आसपास के इलाके के लोगों को मधुमक्खियों द्वारा हमले की इस परेशानियों से अक्सर दो-चार होना पड़ता है.