गिरिडीहःजिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कल्हाबार में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गिरिडीहः वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, खेत में काम करते वक्त गिरी बिजली - गिरिडीह में वज्रपात से एक युवक की मौत
गिरिडीह के डुमरी प्रखंड में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कल्हाबार के व्यक्ति की मौत से उसके घर में कोहराम मचा है.
इसे भी पढ़ें-रांची: वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत, हुई पहचान
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस के मुताबिक डुमरी प्रखंड के कल्हाबार में वज्रपात की घटना हुई है. यहां कल्हाबार निवासी सेवचंद महतो (52) खेत में हल चला रहा था. इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गया. इसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया. खबर मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े. आनन-फानन में परिजन उसे डुमरी रेफरल अस्पताल ले गए, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सेवचंद महतो की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.