झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में वज्रपात की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत, हादसे के वक्त जा रहा था खेत पर

गिरिडीह के घसकरीडीह पंचायत के चरकापत्थर गांव में एक व्यक्ति की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई, परिजन व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

one person died due to thunderclap in dhanbad
वज्रपात से एक की मौत

By

Published : Sep 12, 2020, 7:27 AM IST

गिरिडीह: जिले में शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम मंझलु मुर्मू था, जो घसकरीडीह पंचायत के चरकापत्थर गांव निवासी था, उसकी उम्र 55 वर्ष थी.

चंदली के पास हुआ था हादसा

मंझलु मुर्मू के पुत्र मनोज मुर्मू के मुताबिक उसके पिता मंझलु मुर्मू शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे धान की फसल को देखने के लिए चरकापत्थर से पैदल चंदली स्थित खेत के तरफ जा रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ चंदली के पास हुए वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढे़ं:- लालू की जमानत याचिका पर 9 अक्टूबर को होगी सुनवाई

परिवार में मातम

वज्रपात की चपेट में आकर मंझलु मुर्मू के घायल हो जाने की जानकारी मिलने के बाद परिजन चंदली पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने घायल मंझलु को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मजदूर मंझलु मुर्मू की मौत से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details