झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से हुआ हादसा - Fagu Yadav

गिरिडीह में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसा 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से हुआ. घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.

one person died due to electrocution in giridih
गिरिडीह में करंट लगने से मौत

By

Published : Jun 21, 2022, 9:22 AM IST

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना इलाके के मंगरोडीह में 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया है. मृतक का नाम फागू यादव बताया जा रहा है. हादसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है. लोगों के अनुसार पूरी घटना के लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है.

कैसे हुआ हादसा: घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई साधु यादव ने बताया कि वे दोनों विवाह तय करने के उद्देश्य से मंगरोडीह गांव गए थे. रात 12 बजे दोनों भाई बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. तभी गादी श्रीरामपुर मुर्गा प्लांट के पास सड़क पर बिजली का तार गिरा हुआ था. वह काफी स्पीड में था और जब तक समझ पाता तब-तक तार पर उसकी बाइक जा चढ़ी और तार बाइक के गार्ड से सट गया. साधू ने बताया कि तार सटते ही चिंगारी निकली और वह दूर जा गिरा लेकिन उसका भाई बाइक समेत तार से जा चिपका. साधू के अनुसार थोड़ी देर में उसे होश आया तो उसने भाई को किसी तरह तार से अलग किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

बिजली विभाग की लापरवाही: साधु का कहना है कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम है. तार के गिरने के बाद विभाग ने सुध ली रहती तो शायद यह हादसा नहीं होता. वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि जगह जगह जर्जर तार लगा हुआ है जिसे बदलने का काम नहीं किया जा रहा है. आए दिन तार के गिरने व जान माल का नुकसान होने की घटना घट रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details