झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: दो अलग-अलग हादसों में दंपती की मौत, एक अन्य शख्स घायल - गिरीडीह में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत

गिरिडीह जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर सड़क दुर्घटना हुई. इन हादसों में एक दंपती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.

one-person-dead-in-road-accident-in-giridih
दो अलग-अलग स्थानों सड़क दुर्घटना

By

Published : Dec 13, 2020, 7:28 PM IST

डुमरी, गिरिडीह:निमियाघाट थाना क्षेत्र में एनएच दो पर दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में दंपती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोग सड़क पर सेफ्टी की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे. निमियाघाट थाना प्रभारी की तरफ से मांगों को पूरा करवाने के आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया.


दो अलग-अलग स्थानों सड़क दुर्घटना
पारसनाथ के स्टेशन प्रबंधक चिचाकी निवासी किशोर कुमार महतो ड्यूटी खत्म होने के बाद निमियाघाट बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना रांगामाटी के समीप रेलवे ओवर ब्रिज के समीप घटी. बताया जाता है कि कतरास से जयराम साव अपनी पत्नी माला देवी के साथ बाइक से घर चौपारण जा रहे थे. इसी दौरान ओवरब्रिज के समीप बाइक को एक अज्ञात ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में जयराम साव 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल माला देवी 50 वर्ष को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


इसे भी पढ़ें-इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्रियों को सौंपा मांग पत्र, प्रवासी मजदूरों की मौत पर आश्रितों को मुआवजा की मांग

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मौके पर सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि जब से जीटी रोड की सिक्स लेनिग निर्माण कार्य शुरू हुआ है. इस दौरान कंपनी की तरफ से निर्माणाधीन सड़क ट्रैफिक सुरक्षा से जुड़े मानकों की व्यवस्था नहीं करने से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बाद में थाना प्रभारी विकास पासवान की तरफ से मौके पर पहुंच कर मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन देने के बाद जाम हटा. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में कर थाना ले गई. बाद में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details