झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: पुल के नीचे से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका - गिरिडीह में व्यक्ति का पाया गया शव

गिरिडीह जिला में पुल के नीचे एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. व्यक्ति की हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है.

one person dead body found in giridih
अज्ञात शव हुआ बरामद

By

Published : Dec 8, 2020, 2:01 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी है. युवक का शव बेंगाबाद-महेशमुंडा रोड पर पतरोडीह के समीप नाले पर बने पुल के नीचे से बरामद किया गया है. युवक की हत्या कर रात के सन्नाटे में शव को ठिकाने लगाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

सुबह जब स्तानीय ग्रामीण नाले की तरफ गए तो शव पर नजर पड़ी. जिसके बाद घटना की सूचना बेंगाबाद थाना को दी गई. सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया.

व्यक्ति का शव हुआ बरामद
व्यक्ति का शव नाले के किनारे बने गार्डवाल के सहारे सिर के बल टिका कर छोड़ दिया गया था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनसान सड़क होने की वजह से रात के समय अपराध कर्मियों ने हत्या कर शव फेंक दिया है. शव देखकर मृतक की उम्र 30-35 वर्ष के बीच बताई जा रही है. मृतक युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें-दुमकाः 6 वर्ष बाद भी बनकर तैयार नहीं हुआ तारामंडल, जल्द बनाने की मांग

मामले में की जाएगी कार्रवाई
इस बाबत बेंगाबाद थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को ठिकाने लगाने जैसा लग रहा है. पुलिस टीम हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और उसकी शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है. अनुसंधान के क्रम में जो बातें सामने आएंगी उसी के अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details