गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद मुख्य मार्ग एनएच-114A पर दुर्घटना के बाद कार चालक का अमानवीय चेहरा सामने आया. दरअसल बाइक सवार की कार से टक्कर होने के बाद वह सड़क पर गिर गया और कार में फंस गया. जिसके बाद कार चालक फंसे हुए व्यक्ति को साथ में घसीटते हुए भागने लगा. लगभग एक किलोमीटर तक जाने के बाद कार को रोका गया और लोगों ने घायल को कार के निचले हिस्से से निकाला. इसके साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और कार चालक की धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी सहित ड्राइवर को हिरासत में लिया.
गिरिडीहः कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक घायल
गिरिडीह में एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह बाइक सवार को घसीटते हुए भागने लगा. माैजूद लोगों ने घायल को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही पुलिस ने कार और कार चालक को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें-चिली से लौटी चैंपियन बेटियों का पैतृक गांव में जोरदार स्वागत, सड़क से पालकी पर बैठाकर ले गए ग्रामीण
पुलिस ने कार को लिया कब्जे में
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खुटरीबाद निवासी 65 वर्षीय अलाउद्दीन अंसारी अपनी मोटरसाइकिल से गिरिडीह जा रहे थे. इसी दौरान बेंगाबाद मुख्य बाजार में गिरिडीह की ओर से आ रही कार से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बाइक चालक सड़क पर गिर गया और कार में उसका हेलमेट फंस गया. जिसे घसीटते हुए कार चालक घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर तक ले गया. घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने कार और कार चालक को हिरासत में ले लिया.