गिरिडीह: जिले में नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के पास अपराधियों ने मोबाइल छीनतई की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया.
मोबाइल छीनतई का एक आरोपी धराया
मोबाइल छीनकर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. वहीं, उसका एक साथी भागने में सफल रहा. पकड़े गए युवक को नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हालांकि, छीनतई किया गया मोबाइल पकड़े गए युवक के पास नहीं मिला. मोबाइल उसके साथी जो कि नगर थाना क्षेत्र के मोहलीचुवां के पास का रहने वाला है उसके पास है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-ट्यूशन के बहाने शिक्षक बच्चियों के साथ करता था छेड़खानी, पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मोबाइल छीनतई जमुआ थाना क्षेत्र के घोरंजो निवासी वसीम अंसारी का हुआ है. उन्होंने बताया कि वह जा रहे थे. इसी दौरान झंडा मैदान के पास एक ट्रक आ गया तो दो युवक उसके साथ बेवजह गाली-गलौज करने लगे. जब उन्होंने गाली-गलौज करने से मना किया तो वे दोनों मारपीट करने लगे. इसी दौरान उनका मोबाइल पॉकेट से गिर गया. इसके बाद एक युवक उनका मोबाइल उठा लिया और फिर दोनों वहां से भागने लगे. इसके बाद वे भी दोनों युवकों के पीछे भागे और बस पड़ाव के पास एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.