गिरिडीह:उसरी वाटर फॉल में पिकनिक मनाने आए कोलकाता के एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान कोलकाता के गिरी स्पार्क निवासी सुनील सिंह (40 वर्ष) के रुप में हुई है. वह ऑटो चलाने का काम करता था.
जानकारी के अनुसार कोलकाता से 60 ऑटो चालकों का दल रविवार को बस से गिरिडीह के उसरी वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आए थे. सुनील सिंह झरने के नजदीक नहा रहा था. इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. वहां मौजूद कुछ लोगों की नजर जब सुनील पर पड़ी तो लोगों ने उसे काफी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.