गिरिडीह: बुधवार रात जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड कनक होटल के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की पहचान बोकारो जिले के नावाडीह अंतर्गत पोखरिया गांव के सुरेश देव शर्मा के रूप में की गई है.
गिरिडीहः ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, पुलिस ने शव को किया जब्त - गिरिडीह में युवक की मौत
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गिरिडीह में सड़क हादसा
इसे भी पढ़ें-ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सुरेश देव शर्मा बाइक से बगोदर से जीटी रोड होते हुए अपने गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान कनक होटल के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के घर वाले बगोदर थाना पहुंचे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर रोकर बुरा हाल है.