गिरिडीहः जिले के बगोदर में गोली चली है. इस गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना सोमवार दिनदहाड़े बगोदर पेट्रोल पंप के पास घटी है. बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के पास बगोदरडीह निवासी राजकुमार यादव ने अपने ट्रक को खड़ा किया. सुबह लगभग 11 बजे उन्हें फोन आया. फोन आते ही वो घर से बाहर निकले, तभी बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने राजकुमार की कनपटी पर पिस्टल सटाया और गोली चला दी. राजकुमार को गंभीर हालत में मीणा जनरल अस्पताल डुमरी ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह समेत अन्य मौके पर पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःFiring in Ranchi: राजधानी में युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका
बता दें कि राजकुमार यादव बगोदरडीह के मोहंडरा के रहने वाले थे. बगोदरडीह पेट्रोल के पास गोली मारी गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस फिलहाल घटना के कारणों की छानबीन कर रही है. पुलिस इंस्पेक्टर ने पीड़ित परिजनों से भी मामले को लेकर पूछताछ की.
बताया जाता है कि बगोदरडीह पेट्रोल पंप के पास राजकुमार यादव अपनी ट्रक को हमेशा खड़ा करते थे. वह गाड़ी खुद चलाते थे. सोमवार को दिन के 11 बजे के करीब वो बाइक से गाड़ी के पास आए और इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए एक अपराधी ने उनपर गोलियां चला दी. एक गोली कनपटी के पास और एक गोली पेट में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बगोदरडीह की तरफ ही भाग निकला. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है.