झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत, सड़क क्रॉस करते समय हुआ हादसा - गिरिडीह में वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

गिरिडीह में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक साइकिल सवाह की मौत हो गई. सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार अटका निवासी बिजली ठाकुर को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई.

One killed in road accident in Giridih
One killed in road accident in Giridih

By

Published : Aug 3, 2020, 11:56 AM IST

गिरिडीह: जिले के जीटी रोड, बीस माइल के पास सोमवार को अहले सुबह हुई एक सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान अटका निवासी बिजली ठाकुर के रूप में की गई है.

गिरिडीह में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. ताजा मामला बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बीस माइल के पास का है. जहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बगोदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- सिंगापुर से दिल्ली लाया गया अमर सिंह का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार

इधर, सड़क हादसे के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. जिसके कारण कुछ देर के लिए एक लेन पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा. वहीं घटना के बाद पीड़ित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे अटका पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि रामकृष्ण मेहता ने बताया कि बिजली ठाकुर साइकिल पर सवार होकर जंगल की ओर जा रहा था. जैसे ही रोड पार करना चाहा कि अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details