झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः एनएच 23 पर हादसा, बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक की मौत - एनएच 23

रामगढ़ में एनएच 23 के चितरपुर पुल पर बोलेरो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल.

बोलेरो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर में एक की मौत

By

Published : Sep 4, 2019, 11:23 AM IST

रामगढ़: झारखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसे में मौत की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. एकबार रामगढ़ में हुए सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई. बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक आदमी की मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

क्या है पूरा मामला
जिले के एनएच 23 पर चितरपुर पुल के पास यह हादसा हुआ. इस हादसे में बोलेरो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. बाइक पर एक ही परिवार के दो लोग सवार थे. घटना में मोहम्मद आजाद नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तौहीद नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद बोलेरो चालक घटनास्थल से फरार हो गया. रजरप्पा पुलिस ने बाद में उसे पकड़ लिया. जिसके बाद उसे थाने ले जाकर पूछताछ की गई.

.ये भी पढे़ं-ईटीवी भारत ने सिटी बस परिचालन का किया रिएल्टी चेक, लोगों ने समस्याओं के साथ बताए सुझाव


वहीं, घायल तौहीद को रामगढ़ के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत और गंभीर हो गई. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसको रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details